Type Here to Get Search Results !

नदी के तेज बहाव में बहे जीजा और साली।

टियूब पर बैठकर नदी पार कर जंगल ओषधि तोड़ने जा रहे थे जीजा-साली।

जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी।

पन्ना। जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम महुआडांडा से मिढ़ासन नदी के दूसरे पार ट्यूब में बैठकर औषधि में उपयोग होने वाली फुल पत्तियां तोड़ने गए जीजा और साली पानी के तेज बहाव में बह गये। वहीं जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है।

1 बताया जा रहा है कि दो दंपति नदी के दूसरे तरफ औषधि में उपयोग होने वाले फूल पत्ती तोड़ने के लिए गए थे लेकिन ट्यूब में बैठकर नदी पर जाने वाले जीजा बेटू आदिवासी पिता टीकाराम आदिवासी और रिश्ते की साली बड़ी बहू पति बहादुर सिंह ट्यूब में बैठकर नदी पर जा रहे थे और जीजा की पत्नी और साली का पति दोनों नदी के दूसरे किनारे पर थे दोनों जब नदी के बीच पहुंचे तो अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से महिला ट्यूब से गिर गई जिसे बचाने के प्रयास में जीजा भी नदी में डूब गया सूचना मिलने पर जब गांव के लोगों के द्वारा काफी तलाश कि गई लेकिन कुछ पता नहीं चला इसके बाद अमानगंज थाना पुलिस को जानकारी दी गई बताया गया है की नदी के किनारे  छोटी बड़ी चट्टानों और पानी के तेज बहाव एवं रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से रेस्क्यू में काफी समस्याएं आ रही हैं फिर भी एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.