चर्चित फर्जी चिकित्सक को बचाने में लगा स्वास्थ विभाग
सीतामऊ मंगलवार को कलेक्टर श्री मति अदिति गर्ग ने फर्जी चिकित्सक अनिल बरडिया पर पीड़िता गुड्डीबाई कन्हैयालाल पाटीदार निवासी साखतली की शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे परंतु स्थानीय प्रशासन कलेक्टर के निर्देशों की खानापूर्ति करने में लग गया हे
नायब तहसीलदार प्रतिभा भाभर और,डा अर्जुन अटोलिया के द्वारा मौके पर अस्पताल सील करने की बजाय तहसील में बुलाकर फर्जी चिकित्सक का पक्ष जाना जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले में प्रशासन भाजपा की सरकार में कांग्रेस नेता डा बरडिया का सरंक्षण दाता बन बैठा है
साढ़े आठ महीने का गर्भ लेकर महिला और उसका पति पिछले 20 दिनों से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे है दो बार जनसुनवाई से लेकर एसडीएम,स्वास्थ विभाग सभी को शिकायते कर चुकी है लेकिन अब तक अधिकारी सिर्फ जांच-जांच का ही खेल खेल रहे है जबकी स्पस्ट है की योग्यता नही होते हुए भी डॉक्टर द्वारा गर्भवती महिला का इलाज करके उससे एक लाख रुपये ले लिए गए और बाद में उसका इलाज करने के लिए मना कर दिया और महिला के दस्तावेज सारे फाड़ दिए महिला को अपने आगे के इलाज के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है