Type Here to Get Search Results !

उप राष्ट्रपति धनखड़ का चित्रकूट आगमन

भोपाल। उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के आज सतना जिले के चित्रकूट आगमन पर मिनिस्टर इन वेटिंग राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने उनकी अगवानी की। उन्होंने पुष्प-गुच्छ भेंटकर उप राष्ट्रपति का स्वागत किया।

इस मौके पर उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ का उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री श्री अनिल राजवर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण श्री नरेंद्र कश्यप, महापौर सतना श्री योगेश ताम्रकार, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, कमिश्नर रीवा श्री बी.एस. जामोद, आईजी श्री विनीत खन्ना, डीआईजी श्री साकेत प्रकाश पांडे, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने भी हेलीपैड पर पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने चित्रकूट में आरोग्य धाम स्थित भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव श्री अतुल जैन ने उप राष्ट्रपति और उनकी धर्मपत्नी को भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा भेंट की। उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ और उनकी धर्मपत्नी ने “एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान में अपनी माँ की स्मृति में दीनदयाल शोध संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया। इसके बाद उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश के चित्रकूट स्थित जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए।

उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होने के बाद सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से पुन: चित्रकूट आये और शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से प्रयागराज के लिए रवाना हो गये।

प्रदेश की नगरीय विकास और आवास राज्यमंत्री श्रीमती बागरी, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.