बेगमगंज। नगर में पहली बार श्रीराधाष्टमी कार्यक्रम मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है, श्रीराधा जन्मोत्सव आयोजक समिति के सदस्य युद्ध स्तर पर तैयारियों मैं लगें हुए है। श्रीराधा जन्मोत्सव कार्यक्रम 11 सितम्बर दिन बुधवार को शाम छः बजे से देररात्रि तक चलेगा। कार्यक्रम में वृंदावन धाम बरसाने के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराधा कृष्ण के भजनों पर शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी।
श्रीराधा जन्मोत्सव आयोजन समिति के सदस्य वीरेंद्र सिंह यादव, ओमकार यादव कृष्ण बिट्टू यादव पत्रकार, अनिल यादव ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है,
कार्यक्रम मैं मध्य प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर,कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना, प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार पूर्व केबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ललिता यादव विधायक छतरपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा की उपस्थिति मैं कार्यक्रम सम्पन्न होगा। सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम मैं आमंत्रित किया जा रहा है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मैं प्रचार प्रसार भी तेजी से चल रहा है। वृन्दावन धाम के प्रसिद्ध कलाकार कार्यक्रम मैं भव्य प्रस्तुतियां देंगे। सभी धर्मप्रेमी बंधु कार्यक्रम मैं शामिल होकर धर्म लाभ ले। क्योंकि नगर बेगमगंज मैं पहली बार बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।