Jounpur. उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर कस्बे में 28 अगस्त 2024 को भरत ज्वेलर्स में हुई करोड़ों की डकैती के मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस डकैती के मुख्य आरोपी, 1 लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव, पुत्र राकेश यादव, निवासी ग्राम अगरौरा, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर, की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई।
मौके से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, कारतूस, एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और डकैती से जुड़े आभूषण बरामद किए। मंगेश यादव पर पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज थे, और वह लंबे समय से फरार था।
इस डकैती कांड में शामिल अन्य आरोपियों, सचिन सिंह और पुष्पेंद्र सिंह, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान उन्हें पैर में गोली लगने से हल्की चोटें आईं।
घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि आरोपी की जाति के आधार पर कार्रवाई में भेदभाव किया गया। आरोप यह भी है कि यदि आरोपी किसी विशेष समुदाय से होते तो सजा की मात्रा अलग हो सकती थी।