तेलंगाना के आसिफाबाद जिले में उग्र भीड़ द्वारा कई दुकानों, मकानों, मस्जिद और घरों पर हमला करने की घटना सामने आई है। इस हमले से पूरे इलाके में तनाव और डर का माहौल बन गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग सवाल उठा रहे हैं कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री इस पर मौन क्यों हैं। मौके से आ रही तस्वीरें बेहद खौफनाक हैं, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पूरे देश में ऐसी भीड़ के तांडव पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर किसने इन्हें ऐसी हिंसा का लाइसेंस दिया है?