इंदौर। विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के दो आरक्षक अवैध वसूली और धमकी के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। आरक्षकों ने एक होटल में दबिश देकर प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया था। स्वजन को बताने और गिरफ्तार करने की धमकी देकर आरक्षकों ने युवक-युवती से मोबाइल ले लिए। दो हजार रुपये भी वसूल कर फरार हो गए।
एसीपी कुंदन मंडलोई के मुताबिक, फरियादी कुंदन ने पुलिस को बताया दो पुलिसकर्मियों ने उसका 75 हजार रुपये कीमती मोबाइल छीना है। शिकायत सुनकर अफसर चौंक गए। फुटेज निकाले तो आरोपित पुलिसकर्मियों के कंधे पर एसएएफ की डोरी दिख गई।
अफसरों ने 15वीं बटालियन के अफसरों को वाकया बताया। अफसरों ने कर्मचारियों को फुटेज दिखाए और आरोपित जितेंद्र कुशवाह और अभय मनोरी को दबोच लिया। जितेंद्र पूर्व में भी वसूली कर चुका है। वह अनिल को पोहे खिलाने के बहाने लेकर आया था।