वृंदावन धाम बरसाने के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं
बेगमगंज। नगर में पहली बार श्री राधा अष्टमी का कार्यक्रम नगर के सीएम राइस स्कूल प्रांगण मैं बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम में वृंदावन धाम के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा वरसाना की भव्य मनमोहन प्रस्तुतियां दी गई,बरसते पानी में भी कार्यक्रम को देखने लोग छाता लगाकर जमे रहे, कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत, विशेष अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा,मंडी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुधीर यादव सागर के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजक समिति द्वारा राधा रानी के जन्म उत्सव पर बांधी गई मटकी मुख्य अतिथि द्वारा फोड़ी गई,जिसका दही प्रसाद लेने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
राधा अष्टमी कार्यक्रम |
मुख्य अतिथि रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि नगर मैं यह कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया है, आयोजक समिति भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई की पात्र है, राधा रानी भगवान की तीन शक्तियों में अंतरंगा, बहिरंगा व तटस्थ अंतरंग शक्ति है, राधा रानी और कृष्ण में कोई अंतर नहीं है,बिना राधा रानी की कृपा से कृष्ण भक्ति प्राप्त नहीं हो सकती, राधा रानी धाम वृंदावन की मालकिन हैं, राधा रानी स्वयं भगवान की आह्लादिनी शक्ति हैं, बिना राधा रानी की अनुमति के ब्रज क्षेत्र में प्रवेश करना असंभव सा होता है। यह तीनों लोकों की माता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि कलयुग में राधा नाम गुणकारी है, कृष्ण हृदय राधारानी के दर्शन मात्र से ही मनोकामना पूर्ण होती है,मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुधीर यादव सागर ने कहा कि कलयुग मैं राधा रानी नाम मात्र से ही सभी का उद्धार हो जाता है। कार्यक्रम का आयोजन वीरेंद्र सिंह यादव जनपद सदस्य, ओमकार यादव पार्षद, कृष्णा बिट्टू यादव पत्रकार,अनिल यादव जिलाध्यक्ष यादव महासभा द्वारा एवं श्री राधा जन्मोत्सव आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेर सिंह यादव,नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, जिला मंत्री सुरेश ताम्रकार, पूर्व नपा अध्यक्ष मलखान सिंह जाट, राजेंद्र सिंह तोमर सहित हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष संचालक गण सहित नगर के गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोनी शून्य ने एवं आभार प्रदर्शन वीरू यादव ने किया।