घटनास्थल पर पहुंचकर पटवारी ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू की
नीमच। मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कंजार्डा चौकी के गांव खेड़ा वाराहजी में सोमवार मंगलवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की दर्दनाक मौत हों गई। दरअसल, गांव खेड़ा वाराह जी निवासी शंभु लाल पिता धन्ना भोजपुरा पशुपालन से अपना भरण पोषण करते है। रोजाना की तरह वह अपने पशुओं को लेकर जंगल से चला कर गांव पहुंचे और सभी को बाड़े में छोड़ दिया।
देर रात को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी इस हादसे में बाड़े में बंधी 4 गायों और 2 बछड़ों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों तब हुई जब में सुबह बाड़े में पहुंचे। वही ग्रामीणों ओर पटवारी सूचना दी गई। वही दिन में मौके पर पहुंचे पटवारी और ग्रामीणों ने पंचनामा बनाया। जिसे आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है। गनीमत यह रही की जिस वक्त यहां हादसा हुआ। तब वहा कोई मौजूद नहीं था।