मल्हारगढ़/बूढा। मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव बूढा में किसानों ने सोयाबीन फसल के दाम 6 हजार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ग्राम पंचायत सचिव को ज्ञापन दिया।
जिसमे बताया गया कि सोयाबीन के भाव लागत से कम होने पर किसान सोयबीन की फसल बोना बन्द कर दिया है साथ ही जिसने फसल बोई है वो खेत मे नष्ट करने पर मजबूर हो रहे है।लागत मूल्य से कम भाव मे सोयाबीन की फसल मंडी में बिक रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि सोयाबीन की फसल के भाव को प्रति क्विंटल 6 हजार करने की कृपा करें और मुगफली फसल को भी भावांतर में जोड़ा जाए और उचित मूल्य किए जाए ताकि किसानों को नुकसान नहीं हो।
दिलीप पाटीदार किसान नेता
विष्णु पाटीदार सचिव ग्राम पंचायत बूढ़ा