Type Here to Get Search Results !

500 मोटरसाइकिलों से एसडीएम कार्यालय पहुंचे किसान

सोयाबीन 6 हजार धान ₹4000 प्रति क्विंटल खरीदी की मांग 

तीस सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

बैरसिया। किसानों की 30 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर के नाम तहसीलदार को  ज्ञापन सौंपा जिसमें संघ ने मांग की है कि मध्यप्रदेश सोयाबीन उत्पादक राज्य है, लागत के अनुपात में सोयाबीन का समर्थन मूल्य बहुत कम है, इसे कम से कम 6000 रूपये प्रति क्विंटल किया जाये धान  4000 प्रति क्विंटल एवं घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाये। कृषि उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए और देश की आत्मा कृषि का बजट अलग से बनाया जाए। केन्द्र सरकार बलराम जयंती को किसान दिवस घोषित करें। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान हितैषी नीति बने परिवर्तन के लिए केन्द्रीय स्तर की उच्च कमेटी, कृषि मंत्री की अध्यक्षता में गठित हो, जिसमें भारतीय किसान संघ की भागीदारी रहे कमेटी अपनी रिपोर्ट आगामी खरीफ फसल के समय लागू करवायें। देश में कृषि फसल उत्पादन एवं आवश्यकता के आंकड़ों के आधार पर किसान हित में आयात निर्यात नीति तय की जाए। सभी फसलों की खरीदी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं लागत को जोडने की पद्धति में पारदर्शिता हो। शासन की मनरेगा योजना को कृषि  से जोड़ा जाए। सभी जिलों में सर्वसुविधा युक्त कृषि महाविद्यालय होना चाहिए, तथा सोयाबीन एवं धान की फसल खराब हुई है उसकी तुरंत सर्वे करवाकर आरबीआई 4/6 के तहत किसानों को तुरंत राशि दी जाए जले हुए ट्रांसफर समय सीमा में बदले जाएं छोटी कक्षाओं से कृषि विज्ञान विषय होना चाहिए। प्रत्येक विकासखण्ड, तहसील, मण्डी

स्तर पर एक ऐसी लैब हो जिसमें किसान खाद दवाई की जांच करवा सकें, यदि खाद दवाई वगैराह में पूर्ण तत्व नहीं होगें, तो मिट्टी परीक्षण (स्वाईल हैल्थ कार्ड) दिखावा साबित होगा।

इस अवसर  पर प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष गिरवर सिंह राजपूत मंत्री देवेन्द्र सिंह दांगी पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश दांगी जिला कोषाध्यक्ष भारत सिंह मीणा तहसील अध्यक्ष शैतान सिंह राजपूत साहित्य ग्राम इकाई के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.