Type Here to Get Search Results !

ब्राह्मण समाज का प्रदेश स्तरीय प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह 29 को

भोपाल।ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग व संस्कार मंच द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह रविवार, 29 सितंबर को हिंदी भवन में आयोजित होगा। मंच के अध्यक्ष पं. राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले पच्चीस वर्षों लगातार समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है। समाज द्वारा सम्मान पाने वाले अब तक हजारों युवा केंद्र व राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों में अथवा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर राष्ट्र हित में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। तो कई युवा अन्य देशों में रहकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। 29 सितंबर को आयोजित समारोह में टॉपर  एवं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बच्चों को नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। विगत दिनों ब्राह्मण समाज की बैठक में निर्णय गया कि समाज के ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो कक्षा पांचवी, आठवीं, दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन एवं प्रोफेशनल डिग्री कोर्स में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं उनको ब्राह्मण समाज द्वारा नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त प्रोफेसर, पत्रकार बंधु, राष्ट्रीय कवि, खेलों की प्रतिभाऐं, समाज को गौरव प्रदान करने वाले राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 

विद्यार्थी यहां भेजें अंकसूची

प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपनी अंकसूची 18 सितंबर तक मंच के कार्यालय 202, ज्योति शॉपिंग सेंटर, एमपी नगर जोन 1,9425004759 भोपाल के पते पर पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नंबर के साथ भेज सकते हैं। समय का विशेष ध्यान रखें, जिन छात्र- छात्राओं  के दस्तावेज समय पर पहुंचेंगे उन्हीं को सम्मान सूची में स्थान दिया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील पं. राकेश चतुर्वेदी, प्रेम गुरु, लक्ष्मी नारायण शर्मा, डॉ. श्रीकांत अवस्थी, संदीप तिवारी, अरुण द्विवेदी, रूपनारायण शास्त्री, राजेश रिछारिया, सतीश पुरोहित, डॉ अरविंद मिश्रा, रमेश लिटोरिया, सतीश पुरोहित, अशोक बबेले, रमन तिवारी, आशीष पुरोहित, राजीव चतुर्वेदी, रूपेंद्र चतुर्वेदी, अंबिका प्रसाद भारद्वाज नरेंद्र पांडे अवधेश तिवारी राजेश पाठक, विष्णु प्रसाद तिवारी आर के तिवारी अखिल मिश्रा अजय मिश्राडॉ वंदना मिश्रा, अ  संगीता उपाध्याय, वरुणा रिछारिया संध्या मिश्रा  ममता दुबे अन्नपूर्णा रावत मीनाक्षी मेहता ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.