पेरिस पैरालिंपिक के 10वें दिन भारत ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता। मेंस F41 कैटेगरी के जैवलिन थ्रो इवेंट में नवदीप ने सिल्वर और विमेंस टी-12 कैटेगरी की 200 मीटर रेस में सिमरन ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।
इसी के साथ पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में भारत का सफर समाप्त हो गया। मेडल टैली में भारत 17वें नंबर पर रहा, देश ने 6 गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। यह भारत का बेस्ट प्रदर्शन है, इससे पहले टोक्यो में देश ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे। गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी 8 सितंबर को रात 11:30 बजे से होगी।