पानीपत। पेरिस ओलिंपिक में ओवरवेट होने से फाइनल-मेडल से चूकीं रेसलर विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग सर्वखाप महापंचायत में की गई। चरखी दादरी में सांगवान खाप की अगुआई में हुई सर्वजातीय सर्वखापों की महापंचायत में रविवार को मांग की गई कि विनेश के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज करें। पंचायत में कुल 7 फैसले लिए गए हैं।
बता दें कि विनेश फोगाट चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली हैं। महापंचायत में कहा गया है कि उनके फैसलों का संज्ञान नहीं लिया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।