शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इस फिल्म को काफी पसंद भी किया था। हालांकि, शाहरुख खान को यह फिल्म बकवास लगी थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने खुलासा किया।
निखिल आडवाणी की फिल्म ‘वेदा’ रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म को लेकर गलाट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने शाहरुख खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा- शाहरुख खान को उन फिल्मों की बुराई करने की आदत है, जिसमें वो उस वक्त काम कर रहे होते हैं। हालांकि, यह मजाक में ही होता है।