भोपाल। ए.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. दिवस समारोह के तहत एक अगस्त को सैन्य अस्पताल भोपाल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष, सैन्य परिवार कल्याण संगठन, पश्चिम एमपी सब एरिया श्रीमती हेमाली कबठियाल ने दीप किया। रक्तदान शिविर का आयोजन ब्रिगेडियर के राहुल रे, कमांडेंट सैन्य अस्पताल भोपाल की देखरेख में किया गया।
शिविर के आयोजन में हमीदिया अस्पताल, गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल के ब्लड बैंक का मुख्य रूप से सहयोग रहा। रोग निदान विशेषज्ञ, सैन्य अस्पताल भोपाल लेफ्टिनेंट कर्नल निधी राठी एवं ब्लड बैंक, गांधी मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सक श्री पुनीत टंडन के द्वारा रक्तदान के महत्व और तकनीकी पहलुओं पर एक व्याख्यान भी दिया गया। शिविर में सुदर्शन चक्र कोर और मुख्यालय पश्चिम एमपी सब एरिया के अधिकारियों, नर्सिंग अधिकारियों और सैनिकों की सक्रिय भागीदारी रही। शिविर में भोपाल छावनी के कुल 196 सेवारत कर्मियों ने रक्तदान किया। रक्त को भंडारण और आगे के उपयोग के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को सौंप दिया गया।