बस में बैठे मासूम बच्चे खून की उल्टियां देख सहम गए
मनासा नीमच जिले की ग्राम पंचायत बालागंज के बस स्टैंड पर मनासा सीएम राइज स्कूल बस ड्राइवर की अचानक खून की उल्टियां होकर महज दो मिनट में मौत हो गई। गनीमत यह रही के घटना चलती हुई बस में नहीं हुई नहीं तो भयावह हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीएम राइज स्कूल का बस ड्राइवर राधेश्याम पिता मोडीराम धनगर उम्र 42 वर्ष निवासी गागनिया खेड़ी रोजाना की तरह बच्चों के लिए मनासा सीएम राइज स्कूल की बस लेकर ग्राम बालागंज आया। बस को रिवर्स करके बस स्टैंंड पर बच्चों का इंतजार कर रहा था। इस बस से ग्राम बालागंज, जामुनिया रावजी और अखेपुर के करीब 15 बच्चे पढ़ने जाते हैं। अचानक ड्राइवर को खून की उल्टी हुई और गिर पड़ा, जिसके महज 2 मिनट के अंदर ही मौत हो गई। सूचना पर 108 एंबुलेस पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा।
घटनाक्रम को लेकर सरपंच जगदीश ओढ़ ने बताया कि यह ड्राइवर बस से सीएम राइज स्कूल के बच्चों को लेने आता है, आज भी बच्चों का इंतजार कर रहा था। तभी अचानक खून की उल्टी हुई और तत्काल ही उसकी मौत हो गई। गनीमत रही की चलती बस में यह हादसा नहीं हआ नहीं तो बड़ी घटना हो जाती।