Type Here to Get Search Results !

कोलकाता रेप पीड़ित क़ेस : सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में स्वास्थ्य महकमे ने जताया विरोध..!

शामगढ़ । पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुआ अक्षम्य कृत्य के विरोध स्वरूप आज दिनांक 17 अगस्त 2024 को सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ के समस्त चिकित्सक एवं स्टाफ मे 12 से दोपहर 1 बजे तक ओपीडी बंद रखकर कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुए महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना हेतु आक्रोश प्रकट किया एवं  शासन प्रशासन से मांग की है की जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जावे।

बता दे की कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.  पीड़ित डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन विभाग में MD सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी। रात को 12 बजे दोस्तों संग डिनर के बाद वह सेमिनार हॉल में आराम करने चली गई थी,तभी उसके साथ यह घटना हुई थी। पश्चिम बंगाल में आम जनता द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। 

सिविल अस्पताल शामगढ़ मे पदस्थ डॉक्टर डॉक्टर मनीष दानगढ़ ने प्रदर्शन क़े दौरान कहा की पूर्व में भी राजस्थान की एक महिला डॉक्टर के साथ घटना घटित हुई थी जिस पर भी देश भर में डॉक्टर्स में उबाल देखा गया था,अब कोलकाता की घटना ने देशभर के डॉक्टर्स को हिला कर रख दिया है यह घटना अपने आप में बहुत से सवाल खड़े कर रही है आखिर पेरेंट्स खास कर अपनी बेटियों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजते हैं उनकी सुरक्षा आखिर किसके भरोसे है। 

उल्लेखनीय यह भी की इंडियन मेडिकल एसो.ने आज 17 अगस्त को देशभर के सभी छोटे और बड़े अस्पतालों में बंदी का ऐलान किया है। आईएमए के आह्वान पर आज मप्र क़े मन्दसौर जिले क़े सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ मे 1 घंटा काम बंद रख न्याय,सुरक्षा व अन्य मांगों को लेकर डॉक्टर्स मेडिकल स्टॉफजनों ने हाथों में तख्ती पर तरह-तरह के संदेश लिखे हुए विरोध प्रदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.