Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और राष्ट्रभक्ति का संदेश लेकर बैतूल में निकली तिरंगा रैली

स्वतंत्रता सप्ताह 2024 के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन

बैतूल। स्वतंत्रता सप्ताह 2024 के अवसर पर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में 13 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य आजादी की 77वीं वर्षगांठ को सम्मानित करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना, और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक के रूप में तिरंगे की महत्ता को रेखांकित करना था। 

रैली की शुरुआत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रविकांत उइके द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। यह रैली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौक, शिवाजी चौक, कलेक्टर कार्यालय, लल्ली चौक, बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय, कारगिल चौक होते हुए पुनः कार्यालय पर समाप्त हुई। लल्ली चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर रैली ने राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश दिया। इस तिरंगा रैली में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए, जिनमें प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी प्रांजल उपाध्याय, डीपीएम विनोद शाक्य, डीपीएचएनओ मुधमाला शुक्ला, डीसीएम कमलेश मसीह, प्रभारी परिवार कल्याण भगतसिंह उइके, आरबीएसके मैनेजर योगेन्द्र दवंडे, सीपीएचसी सलाहकार रेजिना जेम्स, एपीएम प्रकाश माकोडे, और सेक्टर सुपरवाइजर कृष्णा पाटिल प्रमुख थे।

इसके अलावा, रैली में एएनएमटीसी की छात्राएं, संजीवनी हायर सेकेंडरी स्कूल सदर बैतूल के छात्र, और शहरी आशा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का उत्साह प्रदर्शित किया, जिससे बैतूल की सड़कों पर राष्ट्रभक्ति का माहौल बना रहा।

यह है रैली का उद्देश्य

रैली का मुख्य उद्देश्य आजादी की वर्षगांठ को मनाने के साथ तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना और राष्ट्र निर्माण में अपनी प्रतिबद्धता को भी व्यक्त करना था। यह आयोजन राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति की भावना को जागृत करने का एक प्रेरणादायक प्रयास था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.