किसान संघर्ष समिति ने एक सप्ताह में माफी मांगने की या 2 करोड़ की आर्थिक क्षति देने की शर्त रखी
कंगना के बयान से किसान संघर्ष समिति आक्रोशित है। भाजपा सांसद कंगना रनौत को किसान संघर्ष समिति ने उनके किसान आंदोलन पर दिए बयान के बाद मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्हें एक सप्ताह में अपने बयान पर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर समिति उनके खिलाफ आपराधिक और सिविल मामला दायर करेगी। नोटिस में कंगना से 2 करोड़ रु की आर्थिक क्षति की मांग भी की गई है। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉक्टर सुनील ने अपने वकील गुरुदत्त शर्मा के जरिए मंगलवार को यह नोटिस भेजा है। रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए नोटिस में किसान संघर्ष समिति ने कंगना के बयान को बेहद आहत करने वाला बताया है। यह नोटिस उनके मनाली स्थित एड्रेस पर भेजा गया है, जिसमें पक्षकार किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सुनीलम को बनाया गया है। कंगना रनौत के इसी बयान से किसान आंदोलन से जुड़ी किसान संघर्ष समिति ने नाराजगी जताई है। मानहानि का नोटिस भेजते हुए एक हफ्ते के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। समिति का कहना है कि कंगना का ये बयान देश के किसानों, अन्नदाताओं को अपमानित करने वाला और आपत्तिजनक है।
किसान आंदोलन पर कंगना ने क्या कहा
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान अंादोलन के दौरान पंजाब को भी बंग्लादेश बना दिया जाता। किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्यांए हो रही थी वे देश में कुछ भी कर सकते थे।