Type Here to Get Search Results !

लोणारी कुंबी समाज सेवा संगठन ने किया पौधरोपण

बैतूल। लोणारी कुनबी समाज सेवा संगठन बैतूल द्वारा शपथ ग्रहण एवं जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के उपरांत पौधरोपण और घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान का विशाल कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। यह कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी परिसर, शिवाजी नगर गौठाना में संपन्न हुआ। संगठन के सदस्यों ने मिलकर लगभग 100 पौधे लगाए।

इसके पश्चात गौठाना मुख्य मार्ग से शिवाजी नगर लान तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें राष्ट्र प्रेम की भावना को प्रदर्शित करते हुए समाज के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन अत्यंत भव्य और प्रेरणादायक रहा।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में विधायक हेमंत खंडेलवाल और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, संगठन के अध्यक्ष मुन्ना मानकर, मार्गदर्शक मंडल व संगठन के सभी पदाधिकारी  सदस्य, और समाज के सभी प्रबुद्धजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। संगठन की महिला शक्ति ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दिखाई।

पौधरोपण और तिरंगा यात्रा के बाद, एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष द्वारा वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत कर ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की तथा नेकी की दीवार हेतु जिला प्रभारी सबकी सहमति से श्रीमती रेखा बारस्कर को नियुक्त किया व  समाज के आगामी कार्यों की रूपरेखा तय की गई। इस बैठक में सभी सदस्यों को उनके कार्यभार का वितरण भी किया गया। अंत में, आभार उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह आयोजन लोणारी कुनबी समाज सेवा संगठन के समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है। कार्यक्रम में सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पदाधिकारियों, और समाज के सदस्यों के सहयोग से यह एक सफल और प्रेरणादायक आयोजन सिद्ध हुआ। इस अवसर पर सिद्धलता महाले, रेखा बारस्कर, मधुबाला देशमुख, पुष्पा खाड़े, कविता कवड़कर, संरक्षक मंडल में शिव शंकर चड़ोकार, अजाब झरबड़े, केशव कांत कोसे, पंकज साबले, मनोज धोटे व संगठन पदाधिकारी  उज्जवल पांसे, सुरेंद्र कनाठे, संजय माकोड़े, बबलू वाघमारे, सोनू अडलक, मीडिया प्रभारी पंकज धोटे, भीम धोटे, सतीष घोडकी, रघुनाथ लोखंडे, रमेश धोटे, उमाकांत अड़लक, कृष्णा वागद्रे,  रवि धोटे, डॉक्टर तरुण साबले, पंजाब राव गायकवाड़, नामदेव राने, राजेश गावंडे, डॉक्टर नितिन देशमुख, मनीष नावंगे अध्यक्ष भैंसदेही संगठन, पारस भोपते, कमलेश कावड़कर, ऋ षिकेश लोखंडे, राजू देशमुख, मनीष धोटे, पप्पू कुंभारे, भोजराव साबले, अरविंद साबले, मधु पाटणकर, विक्रम साबले, पिंटू महाले, कैलाश धोटे, रमेश बारस्कर, हेमू माथनकर, सोनू ताड़गे, रघुनाथ लोखंडे, राजेश बारस्कर, प्रकाश गोलू साध, पियूष देशमुख दरवाई, पंढरी, गंगाधर लिखितकर,  साहूकार कनिष्क मानकर, प्रतीक गीद, रामेश्वर देशमुख, छोटू बारस्कर सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.