बेगमगंज। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन मुख्य वक्ता स्वास्थ्य विभाग की श्वेता शर्मा की मार्गदर्शन परिचर्चा से किया गया।
नशा मुक्ति को लेकर परिचर्चा |
इस अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया गया और बताया गया कि नशा से हमारे समाज में अनेक प्रकार की बुराइयां उत्पन्न होती हैं एवं अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं तथा देश में अत्याचार बढ़ता है इसलिए सभी लोग नशा मुक्त रहें ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके।
परिचर्चा में महाविद्यालय की छात्र- छात्राएं एवं समस्त स्टाफ को शपथ ग्रहण कराया गया कार्यक्रम इतिहास विभाग के द्वारा आयोजित किया गया इतिहास विभाग के डॉ. वीरेंद्र कुमार झारिया द्वारा मंच संचालन किया गया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य कल्पना जम्बुलकर के द्वारा बच्चों को नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम के संयोजक राकेश कनिल एवं आभार प्रदर्शन सूरज पटेल के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।