दोनों ही परिवार काजलिया मिलन के लिए अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे
बेगमगंज। क्षेत्र में कई स्पाट दुर्घटना जोन बन चुके हैं लेकिन ना तो जन प्रतिनिधि और ना ही अधिकारी इन स्पाट के सुधार की तरफ ध्यान दे रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ताजा मामला बेगमगंज जनपद क्षेत्र के ग्राम कीरतपुर में सामने आया जहां घाटी और मोड़ एक साथ होने के कारण दो बाइकें आमने- सामने टकरा गई दोनों बाइको के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए उनके सिर में हेड इंजुरी होने के कारण डॉ चंद्र मोहन गुर्जर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया है दोनो ही बाइकों पर तीन- तीन लोग सवार थे । चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिनका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
दोनों गंभीर घायल |
आपको बता दें कि राममोहन प्रजापति पुत्र माखन प्रजापति उम्र 20 साल निवासी बडगवां सुबह करीब 10:30 बजे बड़गवां से बेगमगंज आ रहे थे वहीं जेरा निवासी लाल साहब पुत्र मुन्ना ठाकुर अपनी बाइक से सुनेहरा से कीरतपुर जा रहे थे की मोड पर दोनों बाइकें आमने-सामने टकरा गई जिसमें उक्त दोनों गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया है वहीं अन्य घायलों में दिव्या 16 वर्ष सुनीता 30 वर्ष रानी 24 वर्ष आदि को चोटे आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों की हालत देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था सूचना पर पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है।