भगवान अग्रसेन महाराज की पांचवी महाआरती में शामिल हुए समाजजन
भोपाल। अग्रवाल समाज के आराध्य देव एवं अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन महाराज और कुलदेवी माँ लक्ष्मी की महाआरती पावन चैत्र नवरात्रि से प्रारंभ की गई थी। जिसमें भोपाल के सभी अग्रवाल बंधु सपरिवार शामिल होकर प्रवर्तक भगवान अग्रसेन महाराज का प्रसाद ग्रहण करते है। इसी क्रम को यथावत रखते हुए आज महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष आईटीसी पार्क, कमला पार्क, भोपाल में पांचवी महाआरती का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता और विनीत अग्रवाल ने बताया की भोपाल में माह के प्रथम रविवार को महाआरती करने का निर्णय लिया गया था। जिसे अग्रवाल समाज द्वारा काफी सराहा एवं प्रसंशा की जा रही है। भोपाल के विभिन्न क्षेत्र में निवासरत अग्रबंधुओं द्वारा बड़-चढ़कर महाआरती (जजमानी) कर भगवान अग्रसेन महाराज का आशीर्वाद एवं प्रसाद वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अग्रसेन महाराज की महाआरती में शामिल होकर उनके करूणामयी स्वभाव, युग पुरूष और राम राज्य के समर्थक के सिद्धांतों को अपने और अपने बच्चों के जीवन में उतारने में सहायक सिद्ध हो इसी उद्देश्य से महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। इस बार महाआरती की जजमानी डॉक्टर अंकुर अग्रवाल एवं उनके परिवार द्वारा की गई।
र्यक्रम में अंकुर अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मुकेश गोयल, अंबरीष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, रोहित गुप्ता, संजय बंसल (लक्ष्मीपति कॉलेज), सुरेश चंद्र अग्रवाल, अमित मित्तल, धीरज गुप्ता, अनिल गुप्ता, कैलाश अग्रवाल (लालघाटी), आशीष गुप्ता, सचिन अग्रवाल, नमन गुप्ता, मोहित अग्रवाल, अलका अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, गिरीषा अग्रवाल, नैन्सी अग्रवाल, रानी मित्तल, मोनिका गुप्ता, अर्चना गुप्ता, निशा गुप्ता सहित अनेक अग्रबंधु शामिल हुए।