मंदसोर: गांधी सागर जलाशय में मत्स्य महासंघ और संजीत मछूआरा सोसायटी के बीच अनबन के बाद महासंघ के करीब 500 लायसेंसी मछुआरे हो रहे परेशान। समय सिमा निकल जाने के बाद भी संजीत सोसायटी के मछूवारो को इस साल का नवीन लायसेंस नहीं दिया और मछुवारो का कहना है की प्रबंधक सहीत अन्य अधिकारियों ने गांधी सागर व रामपुरा के अन्य सोसायटी के मछूवारो को संजीत क्षेत्र में मत्स्याखेट के लिए बुलाया गया जो की कल शनिवार सुबह मत्स्याखेट करेंगे वहीं संजीत सोसायटी के मछूवारो को अभी अपने लायसेंस का इंतजार है। अपने साथ हो रहे भेदभाव के चलते संजीत सोसायटी के मछूवारो द्वारा कल प्रदर्शन करने की खबर है.....!!
लायसेंसी मछूवारें करेंगे महासंघ के खिलाफ प्रदर्शन
अगस्त 31, 2024
0
Tags