Type Here to Get Search Results !

इंदौर के विनोद अग्रवाल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में प्रदेश में सबसे अमीर

इंदौर। इंदौर के कोयला कारोबारी विनोद अग्रवाल एक बार फिर प्रदेश के सर्वाधिक धनवानों की सूची में नंबर 1 स्थान पर रहे। गुरुवार को जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में देश के सबसे धनी लोगों में अग्रवाल को 394 वां स्थान मिला है।

यह लगातार तीसरा साल है, जब हुरुन द्वारा जारी सूची में अग्रवाल मप्र के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित हुए हैं। बीते साल के मुकाबले अग्रवाल की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है, फिर भी इस बार उनकी रैंक घट गई है। इस सूची में प्रदेश से नौ कारोबारी इंदौर व चार भोपाल के हैं।

ये हैं प्रदेश के 13 प्रमुख अमीर

विनोद कुमार अग्रवाल, अग्रवाल कोल इंदौर, 7100 करोड़ 394

दिलीप सूर्यवंशी, दिलीप बिल्डकान भोपाल, 3800 करोड़ 649

श्यामसुंदर गेंदालाल मूंदड़ा, उजास एनर्जी इंदौर, 3500 करोड़ 709

दिनेश पाटीदार, शक्ति पम्पस इंदौर, 3400 करोड़ 732

सुधीर कुमार अग्रवाल, सागर मैन्युफैक्चर्स भोपाल, 2500करोड़ 895

सुनील चौरड़िया, राजरतन ग्लोबल वायर इंदौर, 2100 करोड़ 1016

देवेन्द्र जैन, दिलीप बिल्डकान भाेपाल, 2100 करोड़ 1017

सुधीर अग्रवाल, डीबी कार्प भोपाल, 1900 करोड़ 1095

विनोद कुमार अग्रवाल, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट इंदौर, 1700 करोड़ 1192

विमल तोड़ी, जयदीप इस्पात व अलाय इंदौर, 1500 करोड़ 1298

नितिन अग्रवाल, प्रकाश एसफालटिंग इंदौर, 1300 करोड़ 1378

सुनील पाटीदार, शक्ति पम्पस इंदौर, 1200 करोड़ 1445

गौरव आनंद, आनंद ज्वेलस इंदौर, 1000 करोड़ 1534

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.