Type Here to Get Search Results !

जिला अधिवक्ता संघ बैतूल ने मुख्य न्यायाधिपति से की सौजन्य भेंट

मुख्य न्यायाधिपति संजीव सचदेवा को बैतूल आने का दिया निमंत्रण

बैतूल। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति संजीव सचदेवा से बैतूल जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने 8 अगस्त को उच्च न्यायालय जबलपुर में सौजन्य भेंट की। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा छून्ना के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इस भेंट के दौरान न्यायाधिपति को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और बैतूल आने का निमंत्रण दिया। 

अधिवक्ता संघ के इस प्रतिनिधिमंडल में सह सचिव कलश कुमार दीक्षित, पुस्तकालय अध्यक्ष राजेंद्र गायकवाड, कार्यकारी सदस्य राजेंद्र बघेल, उमेश कुमार गुहारिया, माधव अशरेकर, सौरभ परिहार, श्याम सुंदर राठौर, वरिष्ठ अधिवक्ता आकाश शुक्ला और संजय चौरसे शामिल थे। 

सभी सदस्यों ने न्यायाधिपति संजीव सचदेवा को उनकी नियुक्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसे बैतूल जिले में आने का विशेष निमंत्रण दिया। न्यायाधिपति ने इस निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए जल्द ही बैतूल आने का आश्वासन दिया। अधिवक्ता संघ के कलश दीक्षित ने बताया कि मुख्य न्यायाधिपति के संभावित दौरे से बैतूल जिले के अधिवक्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी आएगी। साथ ही, यह दौरा जिले की सामाजिक और न्यायिक गतिविधियों में रुचि बढ़ाने का भी कार्य करेगा। अधिवक्ता दीक्षित ने कहा कि बैतूल जिले का मध्य प्रदेश के न्यायिक क्षेत्र में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। यहां के अधिवक्ताओं ने हमेशा न्याय की मजबूती और कानूनी प्रक्रिया को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में भविष्य में मुख्य न्यायाधिपति का बैतूल आना, जिले की न्यायिक व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण होगा। जिला अधिवक्ता संघ बैतूल ने इस पहल से यह स्पष्ट कर दिया है कि वह न्यायिक प्रक्रिया के प्रति सजग होने के साथ उच्च न्यायिक अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अधिवक्ता संघ के इस कदम की कानूनी जगत में सराहना हो रही है। अब सभी को यह आशा हैं कि मुख्य न्यायाधिपति संजीव सचदेवा का बैतूल दौरा कब होता है और इस दौरान वे जिले के न्यायिक कार्यों में क्या दिशा-निर्देश देते हैं। उनका दौरा निश्चित रूप से बैतूल जिले के कानूनी परिदृश्य में एक नई सुबह का आगाज करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.