Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन मूंग खरीदी भुगतान

सिलवानी! डी.ए. पी; यूरिया, विजली करौती के सम्वन्ध में सोपा ज्ञापन मौखिक रूप  से किसानों ने तीन दिन का दिया प्रशासन को अल्टीमेटम चक्का जाम धरना और पुतला दहन दी किसानों ने सरकार को चेतावनी सिलवानी राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर ताले किसानों ने एसडीम प्रकाश नायक को एक ज्ञापन सोफा किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन में प्रशासन से मांग की है की सिलवानी के अंतर्गत आने वाले सभी वेयरहाउस में समिति के माध्यम से की गई मूंग खरीदी सरकार द्वारा की गई जिसका भुगतान की अवधि एक सप्ताह निर्धारित  थी परंतु ,2, माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी किसानों की मूंग की उपज का भुगतान नहीं हुआ है  

जिस किसान का भी परेशान है किसने की मूंग की उपज का भुगतान तत्काल शीघ्र कराया जाए  किसने की धान की फसल में रासायनिक खाद डी.ए.पी.यूरिया किसानों को वेयरहाउस के माध्यम से काफी कम मात्रा मिल रहा है जिस कारण किसने की धान की फसल खराब हो रहीं प्रशासन द्वारा डी. ए. पी. यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था की जाए  बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली की आघोषित विजली करौती की जा रही है 

शीघ्र कटौती को बंद किया जाए जिससे कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध हो सके 33 केबी की लाइन फाल्ट हो रही है उन लाइनों को तत्काल सुधार किया जाए किसानों ने मौखिक रूप से प्रशासन को चेतावनी दी है राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष रूप बसंत ने बताया कि एसडीएम को चेतावनी दी है कि तीन दिवस के अंदर किसने की मूंगफली का भुगतान डीएपी यूरिया पर्याप्त मात्रा में किसानों को नहीं मिलता है तो किसान चक्का जाम आंदोलन और पुतला दहन धरना उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी किसानों द्वारा सिलवानी बरेली मार्ग स्टेट हाईवे 15 के सुंदरम वेयरहाउस के सामने डीएपी यूरिया कम मात्रा में मिलने को लेकर करीब एक घंटा चक्का जाम किया गया दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी खतरे लग गई  चक्का जाम कर रहे किसानों के बीच एसडीएम तहसीलदार एसडीओपी द्वारा  किसानों के बीच पहुंचकर किसानों से चर्चा उपरांत किसानों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाएगा प्रशासन द्वारा किसानों से चर्चा उपरांत किसानों द्वारा चक्का जाम को समाप्त किया राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों ने एक मांग पत्र सोपा है जिसको कलेक्टर महोदय को अवगत करा दिया गया है

किसने की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कलेक्टर महोदय से आग्रह किया गया है कलेक्टर महोदय के निर्देशन पर पर शीघ्र किसानो की समस्या का निराकरण किया जाएगा 

                                                                         एसडीएम प्रकाश नायक सिलवानी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.