भोपाल। मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 'हर घर तिरंगा अभियान' अंतर्गत राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए भव्य 'तिरंगा यात्रा' निकाली जाएगी। इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलास सारंग ने विभागीय अधिकारियों को पूरे प्रदेश में तिरंगे के मान-सम्मान के साथ तिरंगा यात्रा निकालने के निर्देश दिये है। आज तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल स्थित मेजर ध्यानचंद हॉल में 'तिरंगा यात्रा' की तैयारियों के सम्बंध में वीसी के माध्यम से सभी जिलों के खेल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला खेल अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर कहा है कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर 313 ब्लॉक में भी तिरंगा यात्रा निकले। इसमें खेल से जुड़े शासकीय और अशासकीय व्यक्ति, स्पोर्ट्स क्लब, सोसायटी, खिलाड़ी, कोच, अकादमी, सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जायें।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि 15 अगस्त की शाम को भोपाल के बड़े अथवा छोटे तालाब में वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के माध्यम से हर वोट पर तिरंगा लहराकर देश प्रेम की भावना को जाग्रत किया जायेगा। इसमें सभी वॉटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों को जोड़े। इस दौरान देशभक्ति का म्यूजिक/रीदम भी गूंजे। उन्होंने कहा कि ऐसा विहंगम दृश्य दिखे, जिससे सभी अभिभूत हों।