भोपाल। दिनांक 05/08/24 को भीमसेना के अध्यक्ष पंकज अतुलकर द्वारा स्वयं की फेसबुक आईडी पर सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश महोदय को जान से मारने की धमकी देकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगो भड़काने संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया फ़ेसबुक पर पोस्ट की गई जिस पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 283/24 धारा 196(1)351(3) BNS 66 IT ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया विवेचना दौरान आरोपी पंकज अतुलकर कि तलाश पतारसी की गई जो आरोपी पंकज पिता भिखारीलाल अतुलकर उम्र 34 साल निवासी लिंक रोड बैतूल को आज दिनांक 06/08/24 को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के क़ब्ज़े से उसका मोबाइल फ़ोन जप्त किया गया तथा आरोपी पंकज अतुलकर को माननीय सीजेएम न्यायालय पेश किया गया है
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी.रविकान्त डेहरिया,सउनि किषोरीलाल सल्लाम, प्रआर हितुलाल, आर मंतराम, आर अनिरूध्द, आर मनोज एवं आर नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही है।