संविधान और बाबासाहेब के अमर होने के लगाए नारे
बैतूल। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैतूल सामाजिक जन कल्याण समिति ने अंबेडकर चौक पर झंडावंदन किया। इस अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। उपस्थित लोगों ने "संविधान अमर रहे, बाबासाहेब अमर रहे" के नारे लगाए।
समिति के अध्यक्ष माणिकराव कापसे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें बाबासाहेब के आदर्शों को अपनाकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीआर झरबड़े, एनपी चौकीकर, रामदास पंडाग्रे, रायमल वरवड़े, शिवदयाल चौकीकर, पंजाबराव अतुलकर, पंजाबराव मानकर, सूरजलाल मंडलेकर, अजाबराव भूमरकर, सरजेराव पाटील, मानकप्रसाद वाईकर, रमेश उपराले, और रामजी कापसे शामिल थे। समिति ने बाबासाहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके सिद्धांतों को अमल में लाने का संकल्प लिया।