भवानीमंडी बंद पूरी तरह सफल रहा ।
भवानीमंडी । बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ भवानीमंडी उपखंड के हिंदूवादी संगठनों द्वारा शुक्रवार को नगर में जनआक्रोश रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी ।
आक्रोश रैली दोपहर 12:30 बजे पचपहाड़ रोड स्थित कलवा मंदिर चौराहे से प्रारंभ हुई , यह जन आक्रोश रैली पैदल-पैदल निकालकर भवानीमंडी पुलिस थाने पहुंची जहां पर उपखंड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी को ज्ञापन सोपा गया ।
जनआक्रोश रैली में आगे आगे महिलाएं चल रही थी जो बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जोशीले नारे लगा रही थी उसके पीछे कालवा मंदिर के संत चल रहे थे इसके पीछे भवानी मंडी क्षेत्र के अलावा आसपास के हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी पूरे जोश के साथ-साथ थे तथा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं अत्याचार के खिलाफ पूरे जोश के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे। 1 घंटे बाद आक्रोश रैली भवानीमंडी पुलिस थाना पहुंची जहां पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया।
विधायक देरी से पहुंचे:-
डग क्षेत्र के विधायक श्री कालूराम मेघवाल जन आक्रोश रैली की समाप्ति के बाद पुलिस थाने पहुंचे, विधायक के समय पर नही पहुंचने पर उपस्थित लोगों में काफी गुस्सा था जब वह थाने पहुंचे तब तक रैली समाप्ति की घोषणा कर दी गई थी ,उसके पश्चात विधायक सीधे थाने के अंदर चले गए ।
महिलाएं थी पूरे जोश के साथ आगे आगे:-
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज सबसे बड़ी बात जो देखने को मिली वह की महिलाएं इस जन आक्रोश रैली में स्वयं घरो से निकलकर आगे आई व हिंदुओं पर हो रहा है अत्याचार के खिलाफ जोशीले नारे लगाए।
भवानीमंडी बंद पूरी तरह सफल रहा:-
शुक्रवार को भवानीमंडी बंद रखने का हिंदूवादी संगठनों द्वारा आव्हान किया गया था तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में शामिल होने को कहा था ,बंद को देखते हुए आज सवेरे से ही दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें , बंद पूरी तरह सफल रहा कहीं से भी कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले ।