जिला अस्पताल पहुंचने वाले शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का बने आयुष्मान कार्ड
नवागत कलेक्टर संदीप जी. आर.
सागर। गत दिवस शाहपुर की घटना में घायल हुए दो बच्चों की जानकारी लेने नवागत कलेक्टर संदीप जी आर जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने वहां इलाजरत दोनों बच्चों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर ज्योति चौहान, सीएमएचओ डॉक्टर ममता तिमोरी , सिविल सर्जन डॉक्टर आर.एस. जैन तथा अन्य संबंधित डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए कि इन बच्चों सहित यहां इलाज ले रहे सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में इलाज ले रहे और यहां इलाज के लिए आ रहे सभी पात्र व्यक्तियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।