गुना सत्य सनातन वैदिक धर्म, और हिंदू संस्कृति एवं संस्कारों के रक्षार्थ संस्कार शिविरों के माध्यम से व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए कृत संकल्पित मानस प्रवक्ता,वैदिक विद्वान पंडित तुलसीदास दुबे को ग्रहे ग्रहे रामायण चरितम्, गीता ज्ञानम जने जने की सर्व कल्याणकारी योजना के अंतर्गत घर घर में प्रतिदिन रामायण और गीता के अर्थ सहित वाचन और स्रवण के द्वारा नित्य परिवार प्रबोधन की आदर्श परंपरा को पुन: स्थापित कर समाज परिवर्तन हेतु दिए जा रहे योगदान के लिए मानस भवन समिति गुना द्वारा तुलसी जयंती समारोह के समापन समारोह में तुलसी अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पंडित दुबे दीर्घ काल से संस्कार शिविरों के माध्यम से सनातन ज्ञान विज्ञान से युक्त आचार, विचार और व्यवहार को अपनाने हेतु हिंदू संस्कृति की प्रगतिशील, दैनिक दिनचर्या, आत्मरक्षा हेतु नियुद्ध कला, तनाव रहित जीवन कौशल तथा गीता, रामायण को सस्वर गायन तथा अर्थ सहित प्रभावी वाचन करने की कला का सुरुचिपूर्ण प्रशिक्षण देकर घर घर में ,
पंडित दुबे को किया तुलसी अवार्ड से सम्मानित, मानस भवन में हुआ आयोजन
अगस्त 20, 2024
0
Tags