भवानीमंडी । भवानीमंडी सहित देश की सड़कों पर बैठे हुए बेसहारा पशु गाय , बछड़ा व नंदी के कारण चौपहियां व दुपहिया वाहनों से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है, दुर्घटनाओं में पशुओं व वाहनों दोनों का नुकसान हो रहा है ।यहां तक की कई दुर्घटनाओं में तो जान तक चली जाती है ।
इन्हीं आए दिन की दुर्घटनाओं से प्रेरणा लेकर बेसहारा पशुओं के लिए भवानीमंडी के पशु चिकित्सक श्री गोपाल गुर्जर व गोपालको के सहयोग से व भवानीमंडी पुलिस की पहल पर सड़कों के बीच में बैठी हुई बेसहारा गायों व नंदी व अन्य मवेशियों के रिफ्लेक्टर ( रेडियम ) लगाए गए ,रिफ्लेक्टर लगाने से रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं पर काफी हद तक कमी आएगी , क्योंकि रिफ्लेक्टर से सड़क पर बैठी हुई बेसहारा गायों को वाहन चालक दूर से ही देखकर अपने वाहन को धीरे करके साइड से निकल जाएगा ।