बेगमगंज। ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर लोग अपने मवेशियों को सार्वजनिक रास्ते पर बांधकर रास्ता अवरूद्ध कर रहे हैं तहसीलदार एसआर देशमुख ने जब ग्राम बेरखेड़ी जोरावर का भ्रमण किया तो वहां रास्ते पर बंधे हुए मवेशी देखकर उन्होंने मवेशी मालिक को मवेशियों को वहां से हटाने के लिए कहा लेकिन उसके द्वारा नहीं हटाए गए तब ग्रामीणों के पंचनामा आदि बनाने के उपरांत पशु मालिक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु पुलिस के लिए पत्र लिखा है।
पत्र में लिखा गया है कि तहसीलदार द्वारा ग्राम बेरखेडी जोरावर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान पाया गया कि ग्राम की मुख्य सडक के बीच में ग्राम बेरखेडी जोरावर निवासी धनराज पिता बाबूलाल यादव द्वारा कच्चे मकान से लगकर कई पशु बाधे गए है जिनके कारण रास्ता अवरूद्ध हो गया है साथ ही पशुओं के चारे- भुसे के अवशेष, गोबर आदि के कारण मुख्य सडक पर गंदगी हो रही है। तहसीलदार द्वारा स्वयं संबंधित के परिवारजनों को पशुओ को हटाए जाने हेतु निर्देशित किया गया किंतु उनके द्वारा पशु नहीं हटाए गए हैं। ग्राम में भी उपस्थित ग्रामीणों एवं पचों द्वारा बताया गया कि धनराज पिता बाबूलाल द्वारा अपने पशु सड़क पर ही बांधे जाते है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने एवं वाहन निकालने में दुविधा होती है एवं आए दिन वाद- विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। वर्षाकाल में रात्रि के समय वाहन निकालते समय किसी प्रकार की घटना होने एव उक्त पशुओ के कारण जनहानि, पशुहानि अथवा अन्य प्रकार से दुघर्टना होना आशंकित है ग्रामीणों द्वारा इस कारण अप्रिय स्थिति निर्मित होने एवं घटना घटित होने की आशंका व्यक्त की है।
![]() |
आम रास्ते पर बंधे मवेशी |
जिस पर तहसीलदार एसआर देशमुख द्वारा पुलिस को पत्र लिखकर धनराज पिता बाबूलाल यादव निवासी ग्राम बरेखेड़ी जोरावर के विरूद्ध समुचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के लिए कहा है।