मुंबई। रील टु रियल के नए एपिसोड में हम फिल्मों में कारों से रिलेटेड इंटरेस्टिंग फैक्ट जानेंगे। इसके अलावा फिल्मों और स्टार्स का कारों से जुड़ा किस्सा भी उजागर करेंगे।
आपने फिल्मों में उड़ती और ब्लास्ट होती कारों को देखा होगा। ये कार आखिर ब्लास्ट कैसे कराई जाती हैं। क्या ये कार असली होती हैं या फिर नकली। प्रोड्यूसर्स को ये कार प्रोवाइड कौन कराते हैं। इनका रेंट कितना होता है। आजकल की फिल्मों में सबसे ज्यादा डिमांड किन कारों की है?
रील टु रियल के नए एपिसोड में हम फिल्मों में कारों से रिलेटेड इंटरेस्टिंग फैक्ट जानेंगे। इसके अलावा फिल्मों और स्टार्स का कारों से जुड़ा किस्सा भी उजागर करेंगे। इसके लिए हमने मशहूर स्टंट डायरेक्टर राम शेट्टी, कार डीलर प्रवीण सिंह बिंद्रा (मोंटी) और कार सप्लायर साजिद से बात की।
राम शेट्टी ने बताया कि फिल्म कुर्बानी की शूटिंग के दौरान फिरोज खान ने लंदन से मंगाई नई मर्सिडीज कार को चकनाचूर करा दिया था। वो शॉट को परफेक्ट दिखाना चाहते थे। मोंटी ने बताया कि सचिन तेंदुलकर के पास एक वक्त पर फरारी हुआ करती थी। उन्होंने उस कार को एक इंडस्ट्रियलिस्ट को बेच दिया। बाद में वही कार फिल्म फरारी की सवारी में देखी गई।