बैतूल। के शाहपुर में दो महिलाओं के विवाद पर शाहपुर थाने में देर रात तक हंगामा होता रहा। छींक से शुरू हुआ यह विवाद मारपीट तक पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने इटारसी निवासी एक महिला के खिलाफ धर्म बदलने की कोशिश की एफआईआर दर्ज की है। विवाद के बीच हुए हंगामे में एमएलए और एएसपी तक को पहुंचना पड़ा। पतौ वापुरा निवासी महिला शिक्षिका ने इटारसी निवासी महिला पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई की उसने उसे धर्म बदलने का लालच दिया था। दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया कि वह बस में सफर कर रही थी, इस दौरान आरोपी महिला ने उसके धर्म के बारे में बताया। समझाया और उसके धर्म में आने के लिए दबाव बनाने लगी। इस शिकायत पर पुलिस ने इटारसी निवासी महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351 (3), 302 और धर्म स्वातंत्रय अधिनियम 1968 की धारा 3 व 4 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
रात तक मचा हंगामा शाहपुर से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यह विवाद मामूली छींक से शुरू हुआ था। बस में सफर कर रही एक महिला शिक्षिका ने जब छींका तो इस पर वहां बगल में बैठी इटारसी निवासी महिला ने इस पर आपत्ति जताते हुए ऐसा न करने को कहा था। यह विवाद बढ़ते हुए थाने पहुंच गया। जहां दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज होने के बाद उन्हें रवाना कर दिया गया था। इस बीच थाने के बाहर कुछ दूरी पर फिर मारपीट की घटना हो गई। इस बीच यहां पार्टियों और संगठनों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा होना शुरू हो गए। पुलिस ने समझाइश का प्रयास शुरू किया लेकिन बात नहीं बनी। एक पक्ष पुलिस पर आरोप लगाने लगा कि उनके द्वारा की जा रही शिकायत वैसे दर्ज नहीं की जा रही है। जैसे वे कह रहे हैं। आखिर इस मामले में एमएलए गंगा बाई और एएसपी कमला जोशी मौके पर पहुंची, जिसके बाद यह एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें पतौवा पूरा 'निवासी महिला की शिकायत पर धर्म परिवर्तन करवाने के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज किया गया। एएसपी ने कहा है कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी।