प्रदेश के 32 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, दो होमगार्ड सैनिक भी होंगे सम्मानित
भोपाल। मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्रÑ में कई वारदातों में शामिल रहे 49 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने वाली पुलिस टीम को राष्ट्रपति के वीरता पदक से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही 18 अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्ट तथा सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2024 के राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। पदकों का वितरण अगले साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह यानि 15 अगस्त 2025 को किया जाएगा।
ज्ञात हो कि 30 नवंबर 2022 को 49 लाख रुपए के इनामी नक्सली गणेश और राजेश को बालाघाट के जामसेहरा के जंगलों में घेरा गया था। यहां हुई मुठभेड़ में दोनों नक्सली मारे गए थे। इसके लिए एनकाउंटर करने वाली टीम में आईपीएस पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, कमांडेंट मोती उर रहमान कमांडेंट पुनीत गहलोद, इंस्पेक्टर आशीष शर्मा, सब इंस्पेक्टर मोहनलाल मरावी, नामदेव शर्मा, मो. अयूब खान और आशीष शर्मा, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजेश धुर्वे, अरुण मिश्रा, अतुल कुमार शुक्ला और प्रधान आरक्षक हनुमत टेकाम शामिल थे। इन सभी को 15 अगस्त 2025 को वीरता पदक से नवाजा जाएगा।
ये हैं विशिष्ट सेवा पदक विजेता
एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर, आईजी ग्वालियर जोन अरविंद कुमार सक्सेना, आईजी पुलिस राजेश हिंगणकर, एसपी रामाधर भारद्वाज।
ये हैं सराहनीय सेवा पदक विजेता
डीआईजी पंकज श्रीवास्तव, राजेश सिंह, विनीत कपूर, एडीशनल एसपी महावीर सिंह मुजाल्दे, इरमीन शाह, डीएसपी मानवेंद्र सिंह कुशवाह, रवि कुमार द्विवेदी, प्रवीण नारायण बघेल, सुरेंद्र सिंह सिकरवार, डीएसपी संजय कुमार दुबे, एसपी योगेश्वर शर्मा, डिप्टी कमांडेंट अंजना तिवारी,
इंस्पेक्टर सुरेश कुमार बजंघाटे और सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह राजपूत। होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस के सैनिक (वालंटियर) मोहनलाल शर्मा और श्याम सिंह राजपूत।
प्रदेश में बीते 5 वर्षों में 3.17 करोड़ के ईनामी 20 हार्डकोर नक्सलियों को विभिन्न मुठभेड़ों में धराशायी किया है।
ुइसलिए दिया गया वीरता पदक
-14 दिसंबर 2023 को बालाघाट के कमकोदादर जंगल में नक्सली एसीएम चैतू उर्फ हिडमा मड़काम को धराशायी करने पर उनि नामदेव शर्मा, सउनि अरूण मिश्रा और अतुल कुमार शुक्ला।
-22 अप्रैल 2023 को कदला जंगल में नक्सली एसीएम सरिता, एसीएम सुनीता को मार गिराने पर एसपी बालाघाट समीर सौरभ, सेनानी हॉकफोर्स मोती उर रहमान, निरीक्षक आशीष शर्मा, उनि मोहनलाल मरावी, सउनि राजेश धुर्वे।
-18 दिसबंर 2022 को हर्राटोला जंगल में नक्सली एसीएम रूपेश उर्फ हुंगा को धराशायी करने पर उनि आशीष शर्मा, प्रधान आरक्षक हनुमंत टेकाम।
-30 नवंबर 2022 को जामसेहरा जंगल में नक्सली डीवीसीएम गणेश तथा एसीएम कमांडर राजेश बंजाम को धराशायी करने पर सेनानी हॉकफोर्स पुनीत गेहलोद। मुठभेड़ों में मारे गये नक्सलियों पर 99 लाख रुपए का ईनाम घोषित था।
-निरीक्षक मो. अयूब खान ने रतलाम में 30 हजार रुपए के इनामी तिहरे हत्याकांड के अपराधी का एनकाउंटर किया।