दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं जायरा वसीम सालों पहले इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं। हालांकि एक्ट्रेस लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में जायरा वसीम ने श्रीनगर की एक लोकल बेकरी से खाने का सामान खरीदा था, हालांकि जब उसमें फफूंद लगी मिली, तो जायरा ने नाराजगी जताते हुए फैंस को सचेत किया है। जायरा वसीम ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेकरी से खरीदी हुई पाई दिखाई है। उन्होंने वीडियो में पाई के अंदर दिख रही फफूंद दिखाते हुए लिखा है, जब भी आप लोकल बेकर्स से कोई सामान खरीदें, तो खाने से पहले उसे 2 बार चेक करें। मेरी पाई में फफूंद है।
जायरा वसीम के खाने में निकली फफूंद
अगस्त 11, 2024
0