किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी जी को किसानों के कर्ज माफी और MSP की कानूनी गारंटी को लेकर दो ड्राफ्ट बिल दिये।
राहुल गांधीजी ने किसानों को ये आश्वासन दिया की इस सत्र में समय कम बचा है। लेकिन अगले सत्र में किसानों की मांग वो उठाएंगे। जयराम रमेश ने सुझाव दिया की राहुल गांधी जी अगले सत्र में प्राइवेट मेंबर बिल के जरिए किसानों के इन दोनो मांगों को सदन में उठाए।
साथ ही आज की बैठक में किसानों ने राहुल गांधीजी से मांग की वो कांग्रेस या फिर इंडिया ब्लॉक के 5–6 सदस्यों और किसान संगठनों के प्रतिंधिमंडल के सदस्य मिलाकर एक कंसलटेटिव कमिटी बनाएं। जो किसानों की समस्या पर वृहत रूप में लगातार चर्चा करते रहे।
राहुल गांधीजी ने कहा की MSP की कानूनी गारंटी जरूरी है लेकिन किसानी और किसानों के व्यापक समस्या के समाधान के लिए और देश अग्रेरियन क्राइसिस से निपटने के लिए एक लॉन्ग टर्म कार्यक्रम की जरूरत है।
राहुल गांधीजी ने किसानों के दोनो ड्राफ्ट बिल पर जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल को पार्टी के भीतर और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों से चर्चा भी करने को कहा है।