झाड़फूंक और पुरानी रंजिश को लेकर तीन की हत्या
कढ़ना गांव की घटना, एक आरोपी गिरफ्तार तिलक सिंह और ज्ञान सिंह पर आरोप
पन्ना। जिले के मोहद्रा चौकी अंतर्गत कढ़ना गांव में तंत्र-मंत्र झाड़ फूंक और पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई है घटना के बाद से गांव में हड़कंप है । पुलिस ने हत्या करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को राउंडअप कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में झाड़ू फूक और पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई है । गांव के ही दो लोगों ने पीट पीटकर तीन को मौत के घाट उतार दिया। मृतक पिता, पुत्र हैं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली मौके पर पहुंचीऔर भारी पुलिस बल तैनात किया गया । एडिशनल एसपी आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पूर्व सरपंच अर्जुन पांडा, गोविंद आदिवासी और धूप सिंह है। जिनको गांव के ही दो लोग तिलक सिंह और ज्ञान सिंह ने मौत के घाट उतार दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि आरोपियों लाठियो से पीट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है ।लाश को रिकवर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस हर पहलू की जांच कर कार्यवाही कर रही है । फिलहाल सिमरिया में पोस्टमार्टम चल रहा है।