रतलाम। थाना आलोट पर दिनांक 01.08.2024 को फरियादी प्रहलाद सिंह पिता जुवान सिंह राजपुत उम्र 31 साल निवासी ताजली थाना आलोट द्वारा अपने खेत पर रखी एक थ्रेशर मशीन किमती 2 लाख को दिनांक 30/31 जुलाई की दरमियानी रात्री मे अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चुराने की रिपोर्ट पर चोरी का अपराध कायम किया जाकर चोरी गई थ्रेशर मशीन व अज्ञात चोरी की तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा व श्रीमान एसडीओपी महोदय शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे टीम का गठन किया गया व लगातार घटना स्थल के आसपास व रुट के सीसीटीवी कैमरो को चेक कर सायबर की मदद व मुखबीर से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बरखेडा कला से आरोपी तुफान पिता पुरालाल मालवीय जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी बरखेडा कला व कालुराम पिता पुरालाल मालवीय जाति बलाई उम्र 50 साल निवासी बरखेडा कला द्वारा अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर उक्त श्रेशर मशीन को चोरी करना व चोरी की गई थ्रेशर मशीन को ट्रैक्टर से फांदकर जावरा होते हुये कचनारा मे कबाडी आरिफ को बेचना बताया। जिस पर आरोपी तुफान से घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर व आरोपी कालुराम से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई व आरोपी आरीफ पिता रफीकउद्दीन कुरैशी मुसलमान उप्न 35 साल निवासी कचनारा थाना दलोदा जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर चोरी की खरीदी हुई प्रेशर मशीन को बरामद किया गया। आरोपियो का पीआर प्राप्त किया जाकर अन्य चोरियो के बारे मे पुछताछ की जा रही है।
आरोपियो के नाम-
1. तुफान पिता पुरालाल मालवीय जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी बरखेडा कला (गिरफ्तार) 2. कालुराम पिता पुरालाल मालवीय जाति बलाई उम्र 50 साल निवासी बरखेडा कला (गिरफ्तार)
3. आरीफ पिता रफीकउद्दीन कुरैशी मुसलमान उम्र 35 साल निवासी कचनारा थाना दलोदा जिला मंदसौर (गिरफ्तार)
4. रामलाल बलाई निवासी रामपुरा जिला झालावाड (फरार)
बरामद/जप्त माल-
1. एक काले रंग की थ्रेशर मशीन किमती 2 लाख रुपये
2. घटना में प्रयुक्त नीले रंग का पावरट्रेक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 43 एसी 3978 किमती 5 लाख रुपये 3. घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्टार स्पोर्ट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 13 एमडी 0684 किमती 50 हजार रुपये
सराहनीय भूमिका-
चोरी की प्रेशर मशीन की बरामदगी एवं आरोपियो को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक संतोष चौरसिया, उनि प्रमोद राठौर, सउनि विष्णुलाल लोहार, सउनि राहुल कौशिक, प्रआर 26 कमलेश भण्डारी, प्रआर 855 मो. युसुफ मंसुरी, प्रआर 528 अमित भावसार, आर 400 अभिनन्दन जगावत, आर 241 अंकित काला, आर 548 राजेश चौधरी, आर 508 आदिल खान, आर 955 रोनक पोरवाल, आर 1198 बाबुलाल, आर 490 दीपक पाटीदार, आर चालक 945 धर्मेन्द्र सिंह, आर 604 कमल सिंह, आर 02 सुनिल चुनारा, सायबर टीम उनि अमित शर्मा, आर विपुल भावसार व स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।