Type Here to Get Search Results !

कानों में कजलियां लगा कर छोटों को दिया सुख-समृद्धि का आशीर्वाद,

गांधी बाजार में आयोजित हुआ मुख्य कार्यक्रम

बेगमगंज। सनातनी परंपरा और लोक महत्व के साथ भाई चारे और सौहार्द के लिए पहचाना जाने वाला पर्व कजलियां  शहर के हृदय स्थल गांधी बाजार में हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान  में धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी नें कानों में कजलियां लगाकर बड़ो नें छोटों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।  इस खास त्योहार को सभी वर्गों ने उत्साह के साथ मनाया। 

कजलियां की पूजा करते हुए

ज्ञातव्य हो कि कजलियां पर्व रक्षाबंधन के दूसरे दिवस मनाया जाता है। लोग कजलियां यानी जवारे हांथ में लेकर अपने परिजनों व सर्व समाज के लोगों और संबंधियों को भेंट कर शुभ कामनाओं के साथ सुखद भविष्य की कामना करते हैं। रक्षा बंधन पर्व के दूसरे दिन ही मंगलवार को कजलियों का पर्व मनाया गया।  करीब एक सप्ताह पूर्व बोई गई कजलियों को अपने सिर पर रखकर महिलाएं विभिन्न मोहल्लों से गांधी बाजार पहुंची जहां हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संतोष राय, पूर्व अध्यक्ष संजय सोलंकी,  नपाध्यक्ष संदीप लोधी, पूर्व अध्यक्ष मलखान सिंह जाट,  राजेंद्र सिंह तोमर, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, सुरेश ताम्रकार, संतोष कंडया, सुदर्शन घोषी, बसंत शर्मा, विजय पहलवान, संजय राय, राजेश यादव, महेश नेमा, बबलू यादव, अवधेश गौर, उपेंद्र ठाकुर, सीएम साहू, बबलू शर्मा, भगवान सिंह लोधी, रामेश्वर वैध, ओम प्रकाश राठौर, डॉ रवि शर्मा, माधव सिंह लोधी संतोष घोषी, रघुवीर सिंह कुशवाहा, राकेश भार्गव, संदीप विश्वकर्मा समेत हिंदू से समिति के अन्य पदाधिकारी ने पंडित शिवनारायण शास्त्री, पंडित लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी आदि के आचार्यत्व में कजलियों की सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की आरती उतारी, शेरा मंडलियों भजन मंडलियों, अखाड़े की उस्तादों खलीफाओं, पत्रकार गणों, बिजली विभाग वन विभाग, नगर पालिका पीडब्ल्यूडी विभाग, पुलिस नगर रक्षा समिति, कामधेनु सेवा समिति मानव सेवा समिति , पगड़ी बांधने वाले सैयद सबदर अली ठेकेदार, एवं सफल संचालन करने वाले प्रदीप सोनी शून्य समेत अन्य सहयोगियों का स्वागत किया गया।

समाज के वरिष्टों सहित विभिन्न मंदिरों के अध्यक्षों पूर्व अध्यक्षों संरक्षकों संचालकों, गणेश उत्सव समितियों दुर्गा उत्सव समितियो का हिंदू उत्सव समिति की ओर से स्वागत किया गया।

शहर के गढ़ोईपुर, खिरिया नारायण दास, रामनगर, श्यामनगर, गंभीरिया, ईश्वर नगर, महादेवपुरा, माला फाटक,  बजरिया ,चोर बावड़ी,  समेत अन्य मोहल्ले से  महिलाओं ने शहर के प्रमुख मार्गों से सिर में कजलियां लेकर लोक गीतों के साथ शहर के गांधी बाजार पहुंची और प्रमुख नदी बीना,सेमरी एवं चकला नाले में कजलियां का विसर्जन किया गया।  महिलाओं ने कजलियों का विसर्जन कर भगवान भोलेनाथ से सुख- समृध्दि का आशीर्वाद लिया। नदी के घाटों पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर कजलियां की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को शुभ कामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोनी  ने किया एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष संतोष राय ने व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.