Type Here to Get Search Results !

भू अतिक्रमण और समान नागरिक संहिता काे कठाेेरता के साथ लागू करने की आवश्यकता है: विधायक सबनानी


भोपाल। हिन्दुस्थान समाचार राष्ट्रीय समाचार एजेंसी और धर्म संस्कृति समिति द्वारा शनिवार काे भू अतिक्रमण और समान नागरिक संहिता को लेकर राजधानी भोपाल में परिसंवाद कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और संविधान विशेषज्ञ (पीआईएल मैन आफ इंडिया) अश्विनी उपाध्याय, मुख्य अतिथि दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा मौजूद रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनंदन शर्मा ने की।    कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा कि 1 जुलाई काे जब नए कानून की घोषणा हुई और इसे लागू किया गया तब इसको लेकर लोकसभा के अंदर जिस तरीके का वातावरण बनाने का प्रयास किया गया। 160 पुराना कानून जिसे दंड संहिता कहा जाता था लेकिन केवल शब्द से ज्यादा ऐसे कानून जिनकी आवश्यकता नहीं है, उसको समाप्त करने का काम केंद्र सरकार ने किया।  

विधायक सबनानी ने कहा कि पहले के समय में साइबर अपराध नहीं हुआ करते थे, लेकिन अब सीमा पर और समुद्र में बैठे लोग भी अपराध करते हैं। नए कानून का विराेधा सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल की सरकार ने किया। जहां छोटे-छोटे बच्चों से अपराध करवाने का काम चाहे जम्मू कश्मीर में बच्चों से पत्थर फेंकने का काम है, चाहे बच्चों को आगे करके पश्चिम बंगाल में वहां की व्यवस्था खराब करने का काम हो, जो लोग इनका उपयोग करते थे उनको भी दंड की सूची में लाकर यहां न्याय किया जा सके इसका प्रयास किया है।  

 विधायक सबनानी ने आगे कहा कि फरियादी के साथ उसके परिजनों को भी न्याय मिलेगा ऐसे प्रावधान किए गए तो हम सबको ऐसे कानून का स्वागत करना चाहिए। वहीं समान नागरिकता कानून काे लेकर उन्हाेंने कहा कि आज समय आ गया है जब बाकी लोग भी मान गए हैं कि जब हमें समान नागरिक सहायता की ओर जाना चाहिए। भारत में वह समय आ गया है जब सबके अपने निजी कानून नहीं होना चाहिए, भारत में समान कानून संहिता होनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.