बेगमगंज। श्री सिद्ध शिवालय धाम से प्रारंभ हुई भव्य कावड़ यात्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ उनके पुत्र श्री दुर्गेश प्रताप सिंह ने गांधी बाजार स्थित श्री सिद्ध शिवालय मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य श्री सिद्ध शिवालय धाम से होते हुए बेगमगंज नगर से उदयपुरा बौरास घाट तक पहुंचना है। यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, जिला मंत्री सुरेश ताम्रकार, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषि, हिंदू समिति अध्यक्ष संतोष राय, हरि साहू, रवि शर्मा, बसंत शर्मा, बृजेश लोधी, पिंटू जैन, लोकराज ठाकुर सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पूजा अर्चना के बाद, कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए दशहरा मैदान तक पहुंची, जहां से इसे वाहनों द्वारा उदयपुरा बौरास घाट के लिए रवाना किया गया। योजनाओं के अनुसार, 10 अगस्त को प्रातः 7 बजे पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ने बौरास घाट मां नर्मदा तट पर मां नर्मदा जी की पूजा अर्चना कर कावड़ यात्रा का पुनः शुभारंभ किया। इसके बाद, 12 अगस्त को यह यात्रा बेगमगंज में प्रवेश करेगी, जहां नगर के विभिन्न स्थानों पर इसे भव्य स्वागत मिलेगा। अंतिम पड़ाव के रूप में, यात्रा श्री सिद्ध शिवालय धाम पहुंचेगी, जहां रामपाल सिंह के नेतृत्व में भगवान शिव का महा जलाभिषेक किया जाएगा।
श्री सिद्ध शिवालय धाम में कावड़ यात्रा का शुभारंभ का साथ ही मां नर्मदा जी का जल लेकर लौटते कावड़ यात्रियों का