भोपाल! आकाशवाणी में संगीत की सभी विधाओं के नये कलाकारों को सूचीबद्ध करने और पुराने कलाकारों को अपग्रेड करने के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. यें आवेदन ऑनलाइन भरने होंगे. आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाकर समस्त विवरण भरकर निर्धारित शुल्क ऑनलाइन ही भरना होगा. लिंक है
आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट ने बताया कि संगीत की सभी विधाये शास्त्रीय संगीत (हिंदुस्तानी व कर्नाटक संगीत ), उपशास्त्रीय संगीत,सुगम संगीत ( गीत, ग़ज़ल और भजन ) और लोक संगीत व आदिवासी संगीत इसमें शामिल है. इसके अलावा वाद्य संगीत के भी सभी सूचीबद्ध वाद्योँ में ऑडिशन होने है.उल्लेखनीय है कि इन सभी कलाओं में आकाशवाणी द्वारा योग्यतानुसार बी, बी हाई, ए और टॉप ग्रेड प्रदान किये जाते हैं जिसकी मान्यता दूरदर्शन सहित सभी शासकीय संस्थानों में होती है.
आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 21 सितम्बर है.