बेगमगंज। शासन की खिलाडियों को प्रोत्साहित करने की योजना के अंतर्गत आजादी का अमृत उत्सव हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत खेल और युवा कल्याण विभाग एवं ग्रामीण युवा केंद्र बेगमगंज के द्वारा सीएम राइज स्कूल खेल मैदान पर बालक वर्ग और बालिका वर्ग वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
अतिथिगण पुरुस्कार वितरण करते हुए । |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर एवं अध्यक्षता सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य बृजेश कुमार सिंह चौहान ने की जबकि आर्मी रिटायर्ड शुक्ला जी ने खिलाड़ियों से रूबरू होकर परिचय लिया । प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।
सीनियर बालक विजेता टीम सीएम राइज एवं उपविजेता टीम सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल तृतीय विजेता महर्षि कान्वेंट स्कूल रही सीनियर बालिका वर्ग विजेता टीम सीएम राइज एवं उपविजेता सेंट थॉमस कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल रहा । जूनियर बालक वर्ग में विजेता सेंट थॉमस और उपविजेता सीएम राइज की रही।
जूनियर बालिका वर्ग में विजेता टीम सेंट थॉमस कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल एवं उपविजेता सीएम राइज उत्कृष्ट स्कूल टीम रही। शतरंज खेल में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में महर्षि कान्वेंट स्कूल विजेता रहा ।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि खेल खेल की भावना से खेला जाता है और हार के ही बाद जीत होती है नशा मुक्त रहने के लिए भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिताएं के दौरान पीटीई आरजी नेमा, पीएस ठाकुर, मुकेश राजपूत, फैजान मोहम्मद, शाहबाज खान, यसा जैन आदि खेल ब्लॉक समन्वयक सुभाष रैकवार ने हर घर तिरंगा पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में सहयोग करने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।