बैतूल। बैतूल में पर्यावरण हित को देखते हुए अनेक समाजसेवी संस्थाएं सामने आ रहीं है। जिससे वृहद स्तर पर पौधारोपण हो रहा है। राजस्व निरीक्षक राहुल इवने के पिता स्व.सुप्पन सिंह इवने की स्मृति में नित्या सेवा समिति द्वारा कन्या महाविद्यालय बैतूल में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। जिसमें 40 फलदार एवं छायादार पोधे रोपित किए गए। इस अवसर पर विधायक हेमंत खंडेलवाल, कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.विद्या चौधरी, नित्या सेवा समिति के अध्यक्ष बलराम जसूजा एवं हरीश गढ़ेकर, दीपक पाल, राहुल मालवीय, विनीत मेहतो, दिनेश मानकर, कमल नागले, संजय शुक्ला, बंटी वासनिक, शिरीष इवने, राजेश चौहान, अनिल झाम, राहुल इवने, रवि ज्ञानचंदानी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि पौधारोपण के साथ उनका संरक्षण भी करना होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए नित्या सेवा समिति के बलराम जसूजा ने बताया कि समिति द्वारा बैतूल में अनेक स्थानों पर निरंतर पौधारोपण किया जा रहा है और भविष्य में भी पौधारोपण किया जाएगा एवं पूर्व में लगाये पौधों की देखभाल की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
पौधारोपण के साथ संरक्षण भी जरूरी:हेमंत खंडेलवाल
अगस्त 09, 2024
0
Tags