क्षत्रीय दांगी युवा महासंघ की बैठक में पदाधिकारियों को दिए गए नियुक्त-पत्र:-
क्षत्रीय दांगी युवा महासंघ की बैठक भोपाल में :- संपन्न
भोपाल। दांगी/डांगी क्षत्रिय युवा महासंघ मध्यप्रदेश, भारत की प्रदेश स्तरीय बैठक भोपाल में युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रवि दाँगी के नेतृत्व में संपन्न हुईं जिसमें बैठक की शुरुआत भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात सभी के द्वारा अपना परिचय दिया बैठक के मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हजारीलाल दांगी विधायक खिलचीपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्माधव सिंह दांगी(पूर्व बीज निगम एवं पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिरोमणि सिंह दांगी, राष्ट्रीय सचिव हुकुम चंद राठौर, प्रदेश अध्यक्ष तोरण सिंह , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बालचंद दांगी, युवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जी दांगी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरु प्रसाद दांगी, सरपंच दशरथ दांगी जनपद प्रतिनिधि रविंद्र दांगी सरपंच किशोर सिंह दांगी जयदीप दांगी माधो सिंह दांगी धनवीर दांगी दिलीप दांगी युवा संघ प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहें–
एजेंडे के अनुसार बैठक की गतिविधि प्रारंभ की गयी–
बैठक में मुख्यता निम्नलिखित बिंदुओं पर कार्य करने के निर्देश दिए गए –
१. इंदौर और भोपाल में सामाजिक विद्यार्थियों के लिए आवश्यक एजुकेशन सेंटर , छात्रावास के लिए ज़मीन का आवंटन ।
२. सामाजिक उत्थान और विकास में सामाजिक सरकारी कर्मचारियों और व्यापारियों की गतिविधियों का आयोजन कर युवाओ और छात्र- छात्राओ का सही दिशा में मार्गदर्शन करना ।
३. हर जिले में प्रतिभा सम्मान समारोह नियमित रूप से आयोजित करना ।
४. दांगी समाज के बोर्ड का गठन की माँग ।
५. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जिले के अध्यक्षों को निर्देश दिया कि आगामी कामकाजी बैठक में उनके ज़िले में समाज के कितने गांव है और उनमे रहने वाले सामाजिक जनगणना कर जनसंख्या से प्रस्तुत करे ।
६. युवा संघ प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रवि दाँगी ने इन बिंदुओं के साथ शिक्षा स्तर बढ़ाने पर विशेष जोर दिया व हर युवा साथी से निवेदन किया कि कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में सामाजिक कार्य में भाग लेवे ।
बैठक के अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष हजारीलाल ने बैठक में रखे गए सभी बिंदुओं पर संगठन द्वारा भागीदारी व आगामी सामाजिक होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया । एवं सामाजिक लोगो ने बताया युवाओं की ऐतिहासिक बैठक संपन्न हुई!!